Ballia : युवक की छेड़खानी से परेशान होकर किशोरी ने की आत्महत्या

सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के लखनापार (महुलानपार) गांव में शनिवार को पूर्वाह्न करीब 10 बजे पंखे के हुक के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। महुलानपार निवासी लालू प्रसाद की पुत्री कुमारी राधा (14 वर्ष) कक्षा 10वीं की छात्रा थी। शनिवार की सुबह मां गीता देवी किसी काम से बाहर चली गई, जबकि पिता अंडे की दुकान करते है, वह भी अंडा लेने सिकंदरपुर आ गए। जबकि छोटे भाई बहन बाहर खेल रहे थे। इसी बीच मौका पाकर राधा कमरे के अंदर चली गई और पंखे के हुक से दुपट्टा के सहारे लटक गई। करीब 10 बजे घर पहुंचे लालू ने पुत्री राधा को न देख आवाज लगाना शुरू किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। बाद में कमरे का दरवाजा खोला तो दृश्य देख कर चिल्लाना शुरू कर दिया। लालू की चीख सुन मौके पर आस-पास के लोग भी पहुंच गए। उधर किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। परिजनों की मानें तो राधा के पिता ने शुक्रवार को सिकंदरपुर थाने एक लड़के द्वारा छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। शिकायती पत्र के अनुसार सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक कोचिंग आते जाते राधा को छेड़ा करता था। शुक्रवार को भी दिन में वह मनबढ़ युवक राधा के गांव पहुंच गया और घर से कुछ दूरी पर काम कर रही राधा के साथ छेड़खानी करने लगा। यह देख राधा ने शोर मचाना शुरू कर दिया। राधा की आवाज सुन मौके पर परिजन पहुंच गए। उधर परिजनों को आते देख वह युवक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद थाने पहुंचे लालू ने नामजद शिकायती पत्र दिया था। आरोप है कि उक्त युवक रास्ते में छेड़खानी करने के साथ ही फोन कर धमकी भी देता है। उधर ग्रामीणों का आरोप है कि यदि समय रहते पुलिस कार्रवाई की होती तो किशोरी को जान नहीं गंवानी पड़ती।
रमेश जायसवाल

