कपिलेश्वरी भवानी मंदिर के पास अवलेश सिंह की तरफ से विशाल भंडारे का आयोजन, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद

रोशन जायसवाल
बलिया। जेठ माह के दूसरे बड़े मंगलवार के दिन जिले के विभिन्न हनुमान मंदिरों के पास विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों हनुमान भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में प्रसाद वितरण के पूर्व पूजन व हनुमान चालीसा हुआ। उसके बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण हुआ। कपिलेश्वरी भवानी मंदिर के पास सपा के राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह की तरफ से लगातार चौथी बार विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

जिसमें करीब तीन हजार से ज्यादा लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान अवलेश सिंह अपनी पत्नी रानी सिंह के साथ मौजूद रहे। इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, विधायक व जिलाध्यक्ष संग्राम यादव,

नीरज सिंह गुड्डू, लक्ष्मण गुप्ता, रामजी गुप्ता, रजनीश यादव, विनय अंचल, अजय राय मुन्ना, गाजीपुर जहुराबाद व मुहम्मदाबाद से रामनिवास, बब्बन यादव, कृष्ण कुमार गौतम, प्रताप नारायण मिश्र, वंशीधर यादव, डीडी सिंह, वीरलाल यादव, बीरबल राम, गंगेश्वर सिंह, अमित सिंह, अभय गिरि, अनिल सिंह, सुनील कुमार सोनी आदि मौजूद रहे।

करीब 11 बजे से लेकर शाम सात बजे तक कार्यक्रम चलता रहा।

