Ballia : पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपी घायल, पुलिस ने खोला रिटायर्ड बीआरओ जवान की हत्या का राज

बलिया। सदर कोतवाली पुलिस ने बीती रात चेकिंग के दौरान रिटायर्ड बीआरओ जवान की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पॉलटेक्निक कॉलेज के पास पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया। साथ ही उसके साथी को भी पकड़ लिया गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि जिले में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत मंगलवार की रात 1.20 बजे कोतवाली पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी।
इसी क्रम में कोतवाली पुलिस की टीम को सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र में हत्या के पंजीकृत अभियुक्तों में वांछित अभियुक्त अनिल यादव और उसका साथी बाइक से कहीं जा रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने उसका पीछा किया। पॉलिटेक्निक के पास रुकने का इशारा करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की तो मुख्य अभियुक्त अनिल यादव के पैर में गोली लगी। उसके साथी सतीश को दौड़कर पुलिस टीम ने पकड़ लिया। घायल बदमाश को इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। बदमाशों के कब्जे से एक आला कत्ल व एक तमंचा, कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

ये है मामला
पुलिस के अनुसार 10 मई का माया देवी द्वारा अपने पति देवेन्द्र कुमार की गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी तथा 12 मई को माया देवी की पुत्री अम्बली गौतम द्वारा अपने पिता देवेन्द्र कुमार के हत्या अपनी मां माया देवी व उसके सहयोगी अनिल यादव आदि के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। मुकदमा के आधार पर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम बनाकर लगातार प्रयास किया जा रहा था कि 12 मई को प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह थाना टीम द्वारा महिला अभियुक्त माया देवी पत्नी देवेन्द्र कुमार निवासी हरीपुर खड़सरा थाना खेजुरी हाल निवासी बहादुरपुर थाना कोतवाली जनपद बलिया की तलाश करते हुए मौके पर आया।
पूछताछ करने पर अभियुक्ता द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए अपने पति देवेन्द्र कुमार की हत्या कर उसके शरीर के विभिन्न अंगों को अपने सहयोगियों के साथ छिपाने की बात बतायी। इसी क्रम में माया देवी व मिथिलेश पटेल की निशानदेही पर मृतक देवेन्द्र कुमार का धड़ खरीद दरौली के सीवान स्थित कुंआ से बरामद किया गया। महिला अभियुक्त द्वारा बताया गया कि इस अपराध में अनिल यादव पुत्र सरल यादव, मिथिलेश पटेल पुत्र मनीष कुमार, सतीश यादव पुत्र रामाकान्त यादव शामिल है। पुलिस ने अभियुक्त मिथिलेश पटेल पुत्र मनीष कुमार बालुपुर थाना खेजुरी जनपद बलिया को हत्या करके शव को छिपाने में प्रयोग किया गया वाहन पुलिस हिरासत में लिया गया तथा शेष अभियुक्त अनिल यादव पुत्र सरल यादव निवासी खरीद सिकन्दरपुर थाना सिकन्दरपुर व सतीश यादव पुत्र रमाकान्त यादव निवासी चांदुपाकड़ थाना मनियर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

