Asarfi

Ballia : बलिया में “समर्थ उत्तर प्रदेश, विकसित उत्तर प्रदेश” अभियान का समापन

width="500"

अर्थशक्ति, सृजनशक्ति और जीवनशक्ति पर आधारित विकास का खाका, 12 सेक्टरों पर होगा फोकस
बलिया।
विकसित भारत 2047 की परिकल्पना को साकार करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे “समर्थ उत्तर प्रदेश, विकसित उत्तर प्रदेश /2047” अभियान का दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम शनिवार को गंगा बहुद्देशीय सभागार में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ नोडल अधिकारी व प्रबंध निदेशक परिवहन निगम मासूम अली सरवर ने दीप प्रज्वलित कर तथा महात्मा गांधी व डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रबुद्धजनों आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सुजीत कुमार सिंह, प्रो. प्रेम नारायण सिंह सहित अन्य को सम्मानित किया। नगरीय विकास, डिजिटल इनोवेशन, ग्रामीण विकास व स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रस्तुतिकरण कर प्रदेश की उपलब्धियां और भावी योजनाएं साझा की गईं।

छात्राओं की प्रस्तुतियों ने बांधा समां
गुलाब देवी बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और महर्षि बाल विद्या मंदिर की छात्राओं ने स्वच्छता, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और तकनीकी विकास जैसे विषयों पर नाट्य प्रस्तुतियां दीं, जिसने उपस्थित जनसमूह को प्रभावित किया। अधिकारियों ने कहा कि युवाओं की ऐसी भागीदारी विकास की गति को और बल देती है।

प्रबुद्धजनों के विचार
प्रो. प्रेम नारायण सिंह ने कहा कि समस्याओं के समाधान खोजकर ही प्रदेश को नए विकास की ऊंचाइयों पर ले जाया जा सकता है। नोडल अधिकारी मासूम अली सरवर ने बलिया की ऐतिहासिक भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि सकारात्मक ऊर्जा और सामूहिक प्रयास से बलिया व प्रदेश निश्चित रूप से विकसित होगा।

विकास का रोडमैप
अभियान के तहत तीन स्तंभ अर्थशक्ति, सृजनशक्ति और जीवनशक्तिकृनिर्धारित किए गए हैं। 12 सेक्टरों पर केंद्रित प्रयासों के जरिये वर्ष 2047 तक उत्तर प्रदेश को विकसित, आत्मनिर्भर और समावेशी राज्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, सीडीओ ओजस्वी राज सहित जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *