Ballia : जमुना राम स्कूल के बच्चों ने शहीदों को किया नमन्, निकाली तिरंगा रैली

बलिया। जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव के बच्चों द्वारा तिरंगा रैली निकालकर स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या तथा हर घर तिरंगा अभियान के तहत बलिया के अगस्त क्रांति के चितबड़ागांव के नायक रहे शहीद वृंदावन तिवारी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

इसी क्रम में ग्राम सुजायत स्थित शहीद मनोज सिंह की प्रतिमा पर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।

बच्चे भारत मां की जय तथा क्रांतिकारी की स्वर्णिम गाथा को नारे के रूप में गूंजायमान कर माहौल को देश भक्तिमय कर दिया।

तिरंगा रैली को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रधानाचार्य एब्री केबी ने हरे रंग की झंडी दिखाकर रवाना किया

तथा अपने संदेश में शहीदों के प्रति सम्मान की भावना रखने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक तुषार नंद एवं अध्यापक अरविंद चौबे सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

