Ballia : जिलास्तरीय जूनियर बालक हाकी प्रतियोगिता में स्टेडियम ने जीता खिताब

बलिया। पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिलास्तरीय जूनियर बालक हाकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
पहले मैच में विहान विद्यापीठ को 2-1 से ज्ञान पीठिका ने हराया।
दूसरे मैच में जमुना राम बी ने स्टेडियम बी को 1-0 से हराया। तीसरे मैच में विहान विद्यापीठ ए ने जमुना राम पब्लिक स्कूल ए 2-0 से हराया। चौथे मैच में जमुना राम पब्लिक स्कूल को सनबीम ने 1-0 से हराया। वहीं फाइनल में स्टेडियम ए ने विहान विद्यापीठ ए को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।
विजेता एवं उपविजेता टीमों को विहान विद्यापीठ के प्रधानाचार्य चंदन कुमार सिंह ने पुरस्कृत किया। निर्णायक मंडल में सरदार मो. अफजल, मो. समीउल्लाह, मो. आसिफ, सनाउल्लाह सिद्दीकी, सहरेयार खान, रोहित भारद्वाज आदि शामिल रहे। संचालन मुहम्मद जावेद अख्तर ने किया। क्रीड़ाधिकारी जवाहर लाल यादव ने आभार व्यक्त किया।

