Asarfi

Ballia : सड़क हादसे में ससुराल जा रहे सिकंदर की मौत, एक छात्र घायल

width="500"

बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ठेकहा ठाला पर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े छः बजे दो बाइकों के आमने सामने के टक्कर में एक बाइक चालक की मौत हो गई। जबकि दूसरा भी घायल हो गया। इस टक्कर मे दोनो बाइके भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चांददीयर चौकी के चौकी इंचार्ज श्याम प्रकाश मिश्र ने दोनों को अस्पताल पहुँचाया। जहाँ चिकित्सकों ने भी एक बाइक सवार की मौत की पुष्टि कर दिया।


गुरुवार की सुबह स्थानीय थाना क्षेत्र के मठ धज्जु गिरी निवासी सिकन्दर राम (32) बाइक से अपने ससुराल बिहार जा रहे थे। वही सिताबदियरा के आलेख टोला निवासी भानु प्रताप सिंह (20) पुत्र अनिल सिंह स्नातक की परीक्षा देने के लिए बैरिया की तरफ जा रहे थे कि ठेकहा ढाला के सामने दोनों की बाईको की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। दोनों खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। जबकि दोनो बाइके बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दोनो को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सिकन्दर राम को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।
चौकी इंचार्ज चांददीयर श्याम प्रकाश मिश्र ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया गया है। मृतक परिजनों के तहरीर पर बाइक चालक भानु सिंह निवासी आलेख टोला सिताब दियरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बाइकों को कब्जे में ले लिया गया। आगे की कार्यवायी हो रही है।

सीएचसी की अव्यवस्था पर भड़के सूर्यभान सिंह
बैरिया(बलिया) राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर ठेकहा गांव के सामने हुई सुबह मोटर साइकिल दुर्घटना की सूचना पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा गुरुवार की सुबह भाजपा नेता सूर्यभान सिंह पहुंचे। अस्पताल के दुर्व्यवस्था देख भड़क गये। अस्पताल में कोई चिकित्साधिकारी मौजूद नहीं था। यह देख काफी नाराज हुए। मौके से ही मुख्य चिकित्साधिकारी की बात की।आरोप है कि जिस समय वहां दुर्घटना में घायल लोग अस्पताल मे पहुंचे थे। मौके पर कोई चिकित्साधिकारी मौजूद नहीं था। दुर्घटना में मृत मठ धज्जू गिरी निवासी सिकन्दर राम के परिजनो को ढ़ाढ़स बधाया।कहा कि इस दुख की घड़ी मे हम आपके साथ है। पोस्टमार्टम व अंत्येष्टि के लिए सूर्यभान सिंह ने पच्चीस हजार रुपये की नगद आर्थिक सहायता परिजनो को प्रदान किया।कहा कि कोई जरूरत पड़े तो बेहिचक मेरे पास आ सकते है।आपके लिए मेरा दरवाजा हमेशा खुला मिलेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *