Ballia : ‘माननीयों‘ की बयानबाजी से गरमायी जनपद की राजनीति

रोशन जायसवाल,
बलिया। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर के रिश्ते बलिया नगर के विधायक एवं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से अच्छे है। सुभासपा नेता अरूण राजभर के बयान को लेकर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को इस तरह के बयान से बचना चाहिए। योगी सरकार में सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एवं दयाशंकर सिंह मंत्री है।
बयानबाजी से पहले इनको आपस में बैठकर विचार-विमर्श कर लेना चाहिए था कि पीड़ित को कैसे न्याय मिलेगा? हालांकि, डीआईजी एवं एसपी के एक्शन के बाद दरोगा एवं सिपाही निलंबित हुए। इधर, सुभासपा अध्यक्ष एवं मंत्री ओमप्रकाश राजभर पीड़ित कार्यकर्ता के घर पहुंचकर परिजनों से मिले और उन्हें भरोसा दिया कि हर हाल में न्याय दिलाया जायेगा।
पीला गमछा पर गलत निगाह डाला तो निकाल लेंगे आंख : अरूण
बलिया। सुभासपा नेता की बांसडीह कोतवाली में पिटाई के प्रकरण के बाद दरोगा एवं सिपाही को निलंबितकर दिया गया। वहीं, सुभासपा नेता अरूण राजभर ने बांसडीह में पहुंचकर शासन-प्रशासन पर सवाल खड़ा करते हुए यहां तक कह दिया कि यदि कोई पीला गमछा की तरफ गलत निगाह से देखेगा तो हम उसकी आंख निकाल लेंगे।
बेटे के बयान पर मंत्री ने दी सफाई
बलिया। योगी सरकार के मंत्री एवं सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अपने पुत्र अरूण राजभर के बयान पर मीडिया के सामने सफाई दी कि अरूण राजभर को इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए। सुभासपा नेता अरूण राजभर के बयान को लेकर पूरे जिले में चर्चा यह होती रही कि योगी सरकार में सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर मंत्री है और पुलिस पर इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए।
गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जायेगी : दयाशंकर
बलिया। पत्रकारों के सवाल के जवाब में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि योगी सरकार में किसी तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। यदि कोई यह कहता हो कि सिपाही की आंख निकाल लेंगे तो हम उसका कलेजा निकाल लेंगे। मंत्री के इस बयान पर राजनैतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार पूरी तरह से गर्म रहा। इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शासन-प्रशासन करें कार्रवाई : अवलेश
बलिया। सपा के राष्ट्रीय सचिव अवलेश कुमार सिंह ने कहा कि पीला गमछा देश-प्रदेश का माहौल खराब कर रहा है। यदि मंत्री के पुत्र अरूण राजभर ने आंख निकालने की बात कही है तो मै इसकी निंदा करता हूं। शासन-प्रशासन से मांग करता हूं कि इस तरह का बयान देकर माहौल खराब करने पर कार्यवाही किया जाय।

