Ballia : झाड़ियों में छिपा कर रखे गये ‘अवैध‘ को पुलिस ने किया बरामद

बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के चांद दियर पुलिस चौकी क्षेत्र के बीएसटी बंधा पर झाड़ियों में छिपा कर रखा गया 27 पेटी अंग्रेजी शराब कुल 233 लीटर अदद 1296 सीसी शराब को चौकी इंचार्ज परमात्मा मिश्र द्वारा रविवार को बरामद किया गया है।
इस संदर्भ में पूछने पर चौकी इंचार्ज चांददियर परमात्मा मिश्र ने बताया कि क्षेत्राधिकारी बैरिया मुहम्मद फहीम कुरैशी के आदेश के अनुपालन में मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर बीएसटी बंधा के नीचे झाड़ियों में छिपा कर रखे गए अंग्रेजी शराब में 8 पीएम फ्रूटी 24 पेटी व तीन पेटी ऑफिसर चॉइस अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। इस बरामदगी में किसी भी शराब तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस के इस कार्रवाई पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि हर बार केवल शराब बरामद होता है। तस्कर क्यों नहीं पकड़े जाते हैं। इसको लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे है।

