Ballia : पाक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार, इस तरह पुलिस को मिली सफलता

बलिया। सदर कोतवाली पुलिस ने पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।
पुलिस के अनुसार 23 फरवरी को वादिनी की तहरीर पर कोतवाली में पाक्सो अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम बनाकर लगातार प्रयास किया जा रहा था। इसी क्रम में मंगलवार को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त जो अपने अधिवक्ता से मिलने कचहरी आया हुआ जो सिचाई संघ भवन नलकूप शाखा दो के गेट के सामने खड़ा है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त कमलेश सिंह उर्फ विक्की सिंह पुत्र स्व. बलिराम सिंह निवासी ग्राम सोनबरसा थाना गडवार बलिया हाल मुकाम सुखपुरा थाना सुखपुरा को गिरफ्तार कर लिया गया।

