Asarfi

Ballia : रविवार की राहत के बाद सोमवार को आफत, जाम में फंसे रहे लोग

width="500"

बलिया। रविवार की बंदी के बाद सोमवार को जैसे ही बाजार, दफ्तर और स्कूल खुले, शहर की सड़कों पर वाहनों का दबाव अचानक बढ़ गया। सुबह से ही लोग जरूरी कामों के लिए निकले, लेकिन जगह-जगह जाम ने उनकी रफ्तार रोक दी। चित्तू पांडेय चौराहा, टीडी कॉलेज चौराहा, मिड्ढी चौराहा, मालगोदाम तिराहा और चौक-स्टेशन मार्ग सहित कई प्रमुख मार्गों पर घंटों तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं।


जाम की वजह से सड़कों पर अफरातफरी का माहौल रहा। दोपहिया से लेकर चारपहिया वाहन तक फंसे रहे, जिससे लोगों को गंतव्य तक पहुंचने में दोगुना समय लग गया। सबसे ज्यादा दिक्कत ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों और स्कूल-कॉलेज के छात्रों को हुई। कई लोग पैदल निकलने को मजबूर हो गए, तो कई ने वैकल्पिक रास्ता अपनाया। लेकिन जहां-जहां सड़कों का मिलान होता है, वहां स्थिति और खराब हो गई। धूप और उमस के बीच जाम में फंसे लोगों का पारा चढ़ता रहा। कई वाहन चालक आपस में बहस करते भी नजर आए।
लोगों ने जाम की स्थिति के लिए पुलिस और यातायात व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की कि प्रमुख चौराहों पर यातायात नियंत्रण के लिए अतिरिक्त जवान तैनात किए जाएं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *