Ballia : ददरी मेले में पार्किंग शुल्क तय, साइकिल वालों के लिए रहेगी सुविधा नि:शुल्क

बलिया। ददरी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और आगंतुकों के लिए पार्किंग व्यवस्था को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेले में वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुचारु यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पार्किंग शुल्क निर्धारित किया गया है।
साइकिल के लिए पार्किंग पूरी तरह नि:शुल्क रहेगी, ताकि आमजन को सुविधा मिल सके। वहीं, दो पहिया वाहनों के लिए ₹50 और चार पहिया वाहनों के लिए ₹100 का शुल्क निर्धारित किया गया है। पार्किंग स्थलों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। मेले में आने वाले सभी लोग निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन खड़ा करें, ताकि जाम की स्थिति न उत्पन्न हो और मेले का संचालन सुव्यवस्थित ढंग से किया जा सके।

