Asarfi

एक चौधरी के बाद दूसरा चौधरी….

width="500"

भाजपा के अगले अध्यक्ष की कुर्सी फिर चौधरी के नाम
रोशन जायसवाल,
बलिया। आज से दो वर्ष पहले गीता प्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिये गोरखपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने प्रोटोकाल को तोड़कर गोरखपुर में पंकज चौधरी के घर गये हुए थे, जैसा कि क्षेत्र में चर्चा है। पंकज चौधरी महाराजगंज से नौ बार लोकसभा चुनाव लड़े जिसमें दो बार वह चुनाव हारे और सात बार चुनाव जीते।

ये भी कहा जा रहा है कि महाराजगंज जब से जिला बना तब से जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर पंकज चौधरी के परिवार के लोग ही काबिज रहे। इसके पहले सांसद से पहले पंकज चौधरी एक बार पार्षद व एक बार डिप्टी मेयर भी रह चुके है। 1991 में पहली बार वह महाराजगंज से सांसद बने। 13 दिसंबर शनिवार को लखनऊ पार्टी कार्यालय में पंकज चौधरी ने प्रदेश अध्यक्ष पद के लिये अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इधर दूसरी चर्चा ये भी हो रही है कि 2027 विधानसभा चुनाव को देखते हुए ओबीसी बिरादरी से पंकज चौधरी को निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष होना तय है।

10वीं लोकसभा में वर्ष 1991 में महराजगंज संसदीय सीट से भाजपा के टिकट पर सांसद चुने गए। 11 वीं और 12 वीं लोकसभा में वर्ष 1996, 1998 में सांसद चुने गए। 1999 में सपा के अखिलेश से हार मिली पर 2004 में फिर निर्वाचित हुए। 2009 में कांग्रेस के हर्षवर्धन से हार मिली। 2014 से लगातार लोकसभा के सदस्य हैं।

शशांक शेखर त्रिपाठी ने पंकज चौधरी को दी बधाई
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शशांक शेखर त्रिपाठी ने पंकज चौधरी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पंकज चौधरी ईमानदार, संघर्षशील और ऊर्जावान अध्यक्ष होंगे और पार्टी को और शीर्ष तक पहुंचाने में कामयाबी हासिल करेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *