Asarfi

Ballia : युवक की रहस्यमयी मौत की जांच जारी, मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने परिजनों से की मुलाकात

width="500"

बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव में 8 जुलाई को अमरूद के पेड़ से फांसी पर लटका मिला पिंटू राजभर का शव अब तक एक रहस्यमयी मौत बना हुआ है। यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हत्या है या आत्महत्या। पुलिस मामले की विभिन्न एंगल से विवेचना कर रही है।
इस बीच पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुनील सिंह, और ब्लॉक अध्यक्ष अमरजीत राजभर ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मौके पर मौजूद मीडिया से बातचीत में कहा कि पुलिस प्रशासन पर भरोसा रखिए, जांच निष्पक्ष रूप से की जाएगी। हमने भी अधिकारियों से कहा है कि शीघ्र जांच पूरी करें और ध्यान रहे कि कोई निर्दाेष व्यक्ति इसमें न फंसे।

इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सिंह, जिलाध्यक्ष सुग्रीव राजभर, नगर पंचायत रतसर कला के चेयरमैन अजय राजभर, युवा मोर्चा क जिलाध्यक्ष कुंजन राजभर आदि मौजूद रहे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामला संवेदनशील है और हर पहलू से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट, परिजनों के बयान, और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर ही मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *