Ballia : जिला पंचायतों में कर्मचारियों के तबादला के लिये मंत्री ने जारी किया पत्र

रोशन जायसवाल
बलिया। यूपी के जिला पंचायतों में लंबे समय से जमे कर्मचारियों को एक जनपद से दूसरे जनपद के स्थानांतरण के लिये पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने प्रमुख सचिव पंचायती राज को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने जिक्र किया है कि केंद्रीय संक्राम्य संवर्ग में सम्मिलित कर्मचारियों को छोड़कर जिला पंचायत के अन्य समस्त कर्मचारियों के स्थानांतरण करना आवश्यक है। उसके लिये उन्होंने जवाब भी मांगा है। उधर संयुक्त सचिव उप्र शासन ने निदेशक पंचायती राज विभाग/जिला पंचायत अनुश्रवण कोष्ठक उप्र लखनऊ, अधीक्षण अभियंता जिला पंचायत अनुश्रवण कोष्ठक विभाग को पत्र जारी किया है।

मंत्री के पत्र के बाद यूपी के जिला पंचायतों में खलबली मची हुई है। पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर पूरे एक्शन मोड में दिखायी दे रहे है। बतातें चले कि जिला पंचायतों में लंबे समय तक बाबू व कर्मचारी अपने कुर्सियों पर कुंडली जमाये बैठे हुए है। कुछ बाबू ठेकेदारी प्रथा को भी बढ़ावा दे रहे है और उनकी ठेकेदारों से अच्छी खासी सेंटिंग भी है और ये काफी उपर तक जुगाड़ रखते है। मंत्री ओमप्रकाश राजभर के पत्र के बाद देखना यह होगा कि जिला पंचायतों में काम कर रहे कर्मचारियों का स्थानातरण हो पाएगा या नहीं। वैसे चर्चा यह भी हो रही है कि अन्य विभागों में भी तबादला एक्सप्रेस चल सकता है।

