Ballia : शौच करने गई महिलाओं से छेड़छाड़, गोली चलने की सूचना, मोहल्लेवालों ने पकड़ा बदमाश

बलिया। जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के काजीपुरा मोहल्ले में सोमवार सुबह बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। मोहल्ले के सामने रेलवे ट्रैक के पास शौच करने गई महिलाओं के साथ कुछ बदमाशों ने छेड़छाड़ कर दी। सूत्रों के अनुसार महिलाओं और स्थानीय पुरुषों ने विरोध किया तो बदमाशों ने गोली चला दी। अचानक हुई फायरिंग से अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूचना पर जुटे मोहल्लेवालों ने साहस दिखाते हुए एक बदमाश को दौड़ाकर पकड़ लिया। इस दौरान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहल्ले में आए दिन असामाजिक तत्व रेलवे लाइन के किनारे सक्रिय रहते हैं, जिससे महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को हिरासत में ले लिया है और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

