Asarfi

Ballia : एसडीएम के औचक निरीक्षण में 4 नियमित व 23 संविदा स्वास्थ कर्मी मिले अनुपस्थित

width="500"


रसड़ा (बलिया)।
जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी रसड़ा संजय कुमार कुशवाहा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने चार नियमित सहित 23 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के अनुपस्थित मिलने पर उन्होंने अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी। एसडीएम जिस समय निरीक्षण को पहुंचे उस दरम्यान काफी संख्या में मरीज तो अस्पताल पहुंच चुके थे किंतु इलाज हेतु आने वाले व्यक्तियों के पंजीकरण का कार्य भी आरंभ नहीं हो सका था। निरीक्षण में अधीक्षक अन्य डाक्टर सहित चार स्वास्थ्य कर्मचारी तथा संविदा स्टाफ के 23 स्वास्थ्य कर्मी अभी तक अस्पताल नहीं पहुंच सके थे। एसडीएम के निरीक्षण से चिकित्सकों एवं कर्मचारियों में पूरे दिन खलबली मची रही। उपजिलाधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान केवल चीफ फार्मासिस्ट उपस्थित पाए गए, जबकि अन्य सभी अनुपस्थित चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है। उप जिलाधिकारी संजय कुमार कुशवाहा काफी नाराज भी दिखे।

शिवानन्द वागले

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *