Asarfi

एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बालू व्यवसायी समेत दो की हत्या

width="500"

बक्सर। शनिवार को अहले सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से राजपुर थाने का इलाका थर्रा उठा। अचानक फायरिंग की आवाज सुन गाँव के लोग भयभीत हो गए। मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के अकबरपुर पंचायत के अहियापुर गांव का बताया जा रहा है जहां, पूर्व के विवाद में पांच व्यक्तियों के ऊपर हथियारबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। घटना की सूचना पर तुरंत राजपुर थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच जांच एवं धरपकड़ अभियान शुरू कर दिए।

थानाध्यक्ष ने गोली चलने की पुष्टि करते हुए कहा कि पुरानी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल, प्रथम दृष्टया जांच में यह मालूम चला है कि घटना में गिट्टी-बालू के व्यवसायी विनोद सिंह यादव तथा सुनील सिंह यादव की हत्या हो चुकी है जबकि, तीन अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल बताएं जा रहे हैं जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
सूत्रों का कहना है कि गांव के ही कुछ लोगों से बीते शुक्रवार को मृतक विनोद सिंह यादव एवं सुनील सिंह यादव का विवाद गिट्टी-बालू बेचने को लेकर हुआ था जिसके बाद शनिवार अहले सुबह नहर के समीप हथियारबंद अपराधियों ने एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों को निशाना बना कर गोलियां चलाई। जिसमें व्यवसायी सुनील सिंह, विनोद सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि, आनन फानन में अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान गम्भीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने घायलों को बनारस रेफर कर दिया है।
सूत्रों का कहना है कि अस्पताल से जानकारी प्राप्त हो रही है कि तीसरे घायल व्यक्ति वीरेंद्र सिंह यादव की भी इलाज के दौरान मौत हो चुकी है हालांकि, अभीतक प्रशासनिक अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं कि है. इसके अलावा चौथे व्यक्ति पुंज सिंह यादव भी गम्भीर रूप से घायल है जिनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। वही मौके पर सदर एसडीपीओ धीरज कुमार भी पहुंच गए है। एसडीपीओ ने विशेष टीम का गठन कर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है। पुलिस पूरे इलाके में नाकेबंदी करते हुए अपराधियों की तलाश में जुट गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *