Ballia : फेसबुक पर दोस्ती, शादी का वादा और फिर शारीरिक शोषण

शिवदयाल पांडेय मनन
बैरिया (बलिया)। फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद रिस्तेदारी मे हुए मेल मिलाप के बाद शादी का वादा कर किया शारीरिक शोषण, अब शादी से युवक इनकार कर रहा है। युवती के सामने आने से भाग रहा है। इस संबंध में पीड़िता द्वारा दोकटी थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
बता दे कि बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के एक गांव की 18 वर्षीय युवती की दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी एक युवक से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई।रिस्तेदारी मे मेल मिलाप हुआ।दोनो ने साथ जीने मरने की कसम खाई। दोनों एक साल से अधिक समय तक आपस में मिलते-जुलते रहे। युवक ने यह कहकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाएं कि अभी आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है। जैसे ही 18 वर्ष उम्र होगी।हम लोग आपस में शादी कर लेंगे।
अब संबंधित युवती की उम्र 18 वर्ष 3 महीने हो गई है।अब युवक ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया है। उक्त पीड़िता युवती दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में युवक के घर शादी के लिए पहुंची युवक युवती के सामने नहीं आया। परिजनों ने इस तरह की शादी से स्पष्ट इनकार कर दिया है। अब परेशान युवती ने गुरुवार को दोकटी थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।प्रभारी निरीक्षक दोकटी हरिशंकर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांचोंपरांत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।महिला अपराध पर पुलिस सख्त है।

