Asarfi

Ballia : ताजिया जुलूस के दौरान बवाल, गोली लगने से चार युवक घायल

width="500"

बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के खारिका गांव में रविवार की देर रात ताजिया जुलूस के दौरान बिजली का तार काटने को लेकर दो समुदाय के युवकों में मारपीट हो गयी। इस दौरान एक पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर फायर झोंक दिया जिससे चार युवक घायल हो गये। घायलों में मो. इंतजार के सिर और हाथ में और नौशाद अंसारी (28) के पेट में, अर्श मोहम्मद (32) के सिर और टीपू अंसारी (28) के हाथ और कमर में गोली लगी। मौके पर एएसपी दक्षिणी कृपाशंकर, सीओ मु. फहीम व आसपास थानों की फोर्स पहुंची और मामले को शांत कराया।

साथ ही घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां नौशाद अंसारी और टीपू अंसारी की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने वाराणसी को रेफर कर दिया। मौके पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह भी पहुंच गये और घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।


जानकारी के अनुसार खारिका गांव की ताजिया जुलूस रेवती कस्बा स्थित हनुमान चबूतरा जा रहा था। जैसे ही जुलूस गांव के यादव बस्ती की ओर बढ़ा बिजली के तार ताजिए से लड़ रहे थे। युवाओं ने बिजली के तार को काट दिया। जिससे यादव बस्ती की बिजली गुल हो गई। इसको लेकर यादव बस्ती के युवाओं में रोष व्याप्त हो गया।
ताजिया दफनाने के बाद मुस्लिम पक्ष के चार-पांच की संख्या में युवक वापस गांव लौट रहे थे। जैसे ही यादव बस्ती के पास पहुंचे, बिजली तार काटने से नाराज युवकों से उनकी कहासुनी होने लगी। इसी बीच किसी ने फायर कर दिया, जिसमें चार युवक घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक का वर्जन
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि बिजली का तार काटने को लेकर विवाद हुआ था। कर्बला से लौटते समय एक पक्ष ने फायरिंग व लाठी डंडे से हमला कर दिया। जिसमें चार ताजियादार घायल हुए हैं, दो के पेट व हाथ मे गोली लगी है, जबकि दो के सिर में डंडे से चोट लगी है। सभी का इलाज कराया जा रहा है। हालत स्थिर है। कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। सुरक्षा को लेकर गांव में पुलिस मुस्तैद है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *