Asarfi

Ballia : सीएम योगी से मिले पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल, गिनायी बलिया की समस्याएं

width="500"

बलिया। पूर्व राज्यमंत्री एवं पूर्व विधायक बलिया नगर आनन्द स्वरूप शुक्ल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ स्थित शासकीय आवास पर शनिवार देर शाम भेंट कर विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं राजनैतिक विषयों पर वार्ता किया। श्री शुक्ल ने मुख्यमंत्री को बलिया जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को और सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक सुझाव व अनुरोध करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय बलिया को हटाने, यथा शीघ्र रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति, बर्न वार्ड की बंद पड़ी एसी को तत्काल चालू कराने, नियमित निश्चित समय से ओपीडी संचालित कराने सहित विभिन्न सीएचसी व पीएचसी पर चिकित्सकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु प्रभावी कार्रवाई करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने का आग्रह किया।
जल जीवन मिशन की कार्यदायी संस्थाओं द्वारा ग्रामीण सड़को को पुनर्निर्मित नहीं करने की विकट समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए श्री शुक्ल ने हैबतपुर से सागरपाली तक पीडब्ल्यूडी की सीमा में ही जल जीवन मिशन का पाइप लाइन बिछाने पर पर भविष्य में सड़क के चौड़ीकरण में आने वाली बाधाओं का भी संज्ञान कराया। जिला पंचायत द्वारा शासन द्वारा आवंटित धन के सापेक्ष अधिक निविदा निकालने की शिकायत करते हुए श्री शुक्ल ने बताया कि इस कारण गुणवत्ता में भारी गिरावट आने के साथ भ्रष्टाचार व मनमानी से प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने का जिला पंचायत द्वारा निरन्तर कुप्रयास किया जा रहा है।
पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी द्वारा प्रदेश में भेदभाव विहीन योजनाएं संचालित करने, हर जाति वर्ग के योग्य युवक युवती को समान अवसर देने, प्रदेश का चतुर्दिक विकास करने लिए उनका आभार व्यक्त किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *