Ballia : निजी अस्पताल में महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में शनिवार देर रात एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। जिसके बाद अस्पताल के सभी डॉक्टर और कर्मचारी अस्पताल छोड़कर फरार हो गए। मृतका की पहचान शोभा साहनी (25 वर्ष) पत्नी शिव शंकर साहनी निवासी भीखपुर, थाना बांसडीह रोड के रूप में की गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को समझा बुझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इस बाबत शहर कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि शनिवार की रात शहर के एक निजी अस्पताल में महिला की मौत की सूचना मिली थी। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच की जा रही है। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीत वर्मन ने बताया कि यह मामला अभी तक उनके संज्ञान में नहीं था। जानकारी प्राप्त कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

