Ballia : मनियर पोस्ट आफिस का टूटा दरवाजा देख चौंक गये कर्मचारी

बलिया। मनियर पोस्ट ऑफिस में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मनियर के कर्मचारी जब ड्यूटी पर आए तो पोस्ट ऑफिस का दरवाजा टूटा देखकर उनके होश उड़ गए। डाक कर्मियों के अनुसार पोस्ट ऑफिस से यूपीएस 48 वोल्ट, इनवर्टर 24 वोल्ट, स्टेप्लाइजर के चोरी होने की तहरीर मनियर थाने पर दिए हैं। बताया जा रहा है कि प्रतिदिन की भांति शनिवार को डाक कर्मचारी पोस्ट ऑफिस बंद करके अपने घर चले गए थे। रविवार के दिन छुट्टी थी। सोमवार के दिन जब ऑफिस खोलने गए तो ऑफिस का दरवाजा टूटा पाया।
उप डाकपाल नंदलाल प्रसाद ने चोरी की तहरीर थाने में दी है। डाक कर्मियों का कहना है कि चोर पीछे से रेलिंग के सहारे मनियर स्थित चांदू पाकड़ धर्म सिंह कटरा में चढ़े होंगे एवं पोस्ट ऑफिस की बैक डोर का दरवाजा तोड़ दिए होंगे एवं डाकघर में प्रवेश कर गए होंगे। इस संदर्भ में थाना प्रभारी मनियर रत्नेश कुमार दुबे के चार्ज देख रहे चंद्रहास राम से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि चोरी की तहरीर मिली है। मौके पर पुलिस गई एवं जांच पड़ताल की। इस मामले का खुलासा करने के लिए टीमें लगी हुई है।

