Ballia : रेलवे स्टेशन के सामने डंपर बना आग का गोला, बाल-बाल बचे चालक व खलासी

फल और छोला-भटूरे का ठेला भी जलकर राख, लोगों में दहशत
बलिया। बलिया रेलवे स्टेशन के सामने शनिवार की रात करीब 12 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एनएच-31 पर गिट्टी लदा एक डम्पर अचानक अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार में डिवाइडर से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि देखते ही देखते पूरे डम्पर में आग लग गई और वह आग का गोला बनकर सड़क पर धू-धू कर जलने लगा। आसपास अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाकर भागने लगे।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि डम्पर चालक व खलासी समय रहते वाहन से कूदकर बाहर निकल आए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
इसी दौरान पास में खड़े फल बेचने वाले और छोला-भटूरा वाले का ठेला भी आग की चपेट में आ गया। देखते ही देखते दोनों ठेले पूरी तरह राख में बदल गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन गरीब परिवारों की रोजी-रोटी का साधन ही जलकर खत्म हो गया, जिससे उनके सामने बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस स्थान पर हादसा हुआ, उसके आसपास बड़ी-बड़ी दुकानें और शॉपिंग मॉल स्थित हैं। यदि आग फैल जाती तो लाखों का नुकसान हो सकता था। मौके पर जुटी भीड़ देर रात तक राहत कार्य होते देखती रही।
गौरतलब है कि माल्देपुर से कदम चौराहा तक एनएच-31 का चौड़ीकरण कार्य पिछले दो वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है। मानक के विपरीत अधूरा निर्माण और संकीर्ण सड़क के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा कराने की मांग की है। रविवार दोपहर तक दुर्घटनाग्रस्त डम्पर सड़क किनारे खड़ा रहा, जिससे यातायात भी प्रभावित रहा।

