Asarfi

Ballia : शिवालयों में गूंजा हर-हर महादेव, सावन के पहले दिन भक्तों ने किया जलाभिषेक

width="500"

बलिया। सावन के पहले दिन शुक्रवार को बलिया के शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु बाबा के दर्शन और जलाभिषेक के लिए सुबह से ही मंदिरों में पहुंचने लगे थे। शहर के बालेश्वर नाथ मंदिर के बाहर श्रद्धालु महिला और पुरूषों की लंबी कतार देखी गयी। श्रद्धालुओं ने बार-बारी से गर्भगृह में जाकर पूजन अर्चन की।


बलिया में सावन के पहले दिन, शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। बाबा शोकहरनाथ मंदिर, जंगली बाबा धाम और बालेश्वर नाथ मंदिर जैसे प्रमुख शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखी गई।

भक्त गंगाजल लेकर बाबा का जलाभिषेक करने के लिए लंबी कतारों में खड़े रहे। मंदिरों में हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, और मंदिर परिसरों में दुकानें भी सज गई थीं, जहां खाने-पीने की वस्तुओं से लेकर बच्चों के खिलौनों तक की बिक्री हो रही थी। सावन के महीने में इस तरह की भीड़ हर साल उमड़ती है।

सावन के पहले दिन ही नगर के बालेश्वर मंदिर, गोला रोड स्थित कैलाश धाम मंदिर, भृगु आश्रम मंदिर, मिड्ढी स्थित शिव मंदिरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के देवकली स्थित देवकलेश्वर मंदिर, नगरी स्थित नकटेश्वर मंदिर, कारो के कामेश्वर धाम मंदिर, कोरंटाडीह के मुक्तिनाथ मंदिर, रसड़ा के लखनेश्वरडीह मंदिर, श्रीनाथ मंदिर,

सहतवार के पंच शिव मंदिर, बाबा बालखंडी नाथ दिउली, छितेश्वर नाथ छितौनी, पारसनाथ बभनौली, अवनी नाथ बड़सरी, निधरिया स्थित पंच शिव मंदिर, अगरसंडा तथा मिड्ढा स्थित शिव मंदिरों पर शिव भक्तों ने मत्था टेका।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *