Ballia : माल्देपुर से फेफना राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण की उठने लगी मांग

रोशन जायसवाल
बलिया। माल्देपुर से कदमतर चौराहा तक मार्ग चौड़ीकरण का काम करीब-करीब पूरा होने जा रहा है। लेकिन अभी तक काम पूरी तरह से पूरा नहीं हो पाया है। कार्यदायी संस्था का एक्शन ठेकेदारों पर रिएक्शन नहीं दिखायी दे रहा है। यही कारण है कि मनमाने तरीके से काम किया जा रहा है। अब दूसरी तरफ जनता ने यह मांग शुरू कर दिया है कि शहर का विकास तब होगा जब माल्देपुर मोड़ से फेफना चौराहे तक राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण, दोनों तरफ नाला, डिवाइडर और डिवाइडर के बीच में पौधे और लाइट लग जाएंगे तो लोगों को ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का सफर करने में काफी सहूलियत महसूस होगी।
इस पर सरकार को अपनी नजर दौड़ानी पड़ेंगी। क्योंकि शहर अब धीर-धीरे माल्देपुर तक फैलने लगा है। होटल, शोरूम और हास्पिटल भी बनने शुरू हो चुके है। हैबतपुर-माल्देपुर मोड़ पर ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की चुनावी जनसभाएं भी होती है। इस दृष्टि से माल्देपुर से फेफना चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण कर देना चाहिए और फेफना गड़वार और फेफना रसड़ा मुख्य मार्ग पर स्थिति रेलवे क्रासिंग के उपर फ्लाई ओवर का भी निर्माण कर देना चाहिए। ऐसे में तीन विधानसभाओं को मुख्य सड़क टच करते हुए आगे निकल सकती है। बलिया, फेफना और रसड़ा वे तीन मुख्य सड़कें है।
केंद्रीय मंत्री का फरमान भी हवा-हवाई
2022 में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चितबड़ागांव में आयोजित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे के शिलान्यास समारोह के अवसर पर उन्होंने कहा था कि उनके पास जो मांग आयी है, फेफना, गड़वार और फेफना रसड़ा मुख्य मार्ग पर फ्लाई ओवर का निर्माण होगा। तीन साल बीतने के बाद भी अभी तक केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का फरमान धरातल पर नहीं दिखा।
क्रासिंग के बाद लगता है घंटो जाम
जब फेफना जंक्शन से मऊ व गाजीपुर की तरफ ट्रेन रवाना होती है तो गड़वार और रसड़ा रेलवे लाइन की फाटक बंद कर दी जाती है। इस बीच यहां जाम की स्थिति हो जाती है।
सांसद, विधायक और मंत्री से जनता ने की मांग
माल्देपुर से फेफना सड़क चौड़ीकरण व गड़वार रसड़ा मार्ग के रेलवे क्रासिंग पर फ्लाई ओवर की मांग जनता ने की है। जनता ने सांसद, विधायक और मंत्री से मांग करते हुए बताया कि फ्लाई ओवर बन जाने से जाम से मुक्ति मिल जाएगी।

