Ballia : खेत में मिला वृद्ध का शव, परिजनों ने लगाया धमकी व पुलिस की लापरवाही का आरोप

कृष्णा कांत पाठक कान्हाजी
लालगंज (बलिया)। मंगलवार को लालगंज थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में 70 वर्षीय वृद्ध का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंचे परिजन शव को मुरार पट्टी बगीचा में ले आए और पुलिस को जानकारी दी। मृतक की पहचान सुखदेव तिवारी (70) पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र तिवारी, निवासी बहुआरा के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दोकटी अनुपम जायसवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों ने एक परिवार द्वारा लगातार धमकी दिए जाने और पुलिस द्वारा समय रहते कार्रवाई न किए जाने को मौत का कारण बताया। आक्रोशित परिजनों ने शव को उठाने से रोकते हुए उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग की।

मौके पर बैरिया थानाध्यक्ष विपिन सिंह और पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह भी पहुंचे तथा परिजनों से बातचीत की। परिजन मुकदमा दर्ज होने तक शव उठाने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद मृतक के पुत्र जगजीत नारायण तिवारी ने पुलिस को तहरीर सौंपी।
तहरीर में आरोप लगाया गया कि गांव के ही बुचिया देवी पत्नी काशीनाथ पासवान, पप्पू पासवान, कामता पासवान और मुन्ना पासवान उनके जमीन में स्थित दस पेड़ों को जबरन काट रहे थे।
विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज की और उनके पिता को जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में 10 दिसंबर को दोकटी पुलिस को तहरीर दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद मुख्यमंत्री पोर्टल और 15 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी शिकायत की गई थी।
परिजनों का आरोप है कि लगातार मिल रही धमकियों और मानसिक दबाव के चलते मंगलवार को यह हादसा हुआ, जिसमें सुखदेव तिवारी की जान चली गई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

