Ballia : मंत्री संजय निषाद के बर्खास्त की मांग, कांग्रेस जनों ने राज्यपाल को भेजा पत्र

बलिया। जिला कांग्रेस कमेटी बलिया के जिला अध्यक्ष उमाशंकर पाठक के नेतृत्व में बुधवार को जनपद के सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी के माध्यम से पत्रक भेजा। पत्र में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद कि बर्खास्त की मांग की गई। गत दिनों बांसडीह तहसील के पिंडरा गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए संजय निषाद ने एक विवादित बयान दिया था, उस बयान में बलिया जनपद के अंग्रेजों के जमाने से आज तक के लोगों को दलाल कहा था।

जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कहा कि अभी तक संजय निषाद योगी मंत्रिमंडल में बना हुआ है इससे प्रतीत होता है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं बलिया जनपद के मंत्री एवं विधायक का खुला समर्थन संजय निषाद को मिल रहा है। इसी वजह से संजय निषाद के खिलाफ अभी तक भाजपा का कोई नेता बयान नहीं दिया। भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए कि वह संजय निषाद के बयान से सहमत है या नहीं इससे बलिया जनपद का सम्मान जुड़ा हुआ।
ज्ञापन सौंपते समय ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर विजय मिश्रा, जैनेंद्र पांडे मिंटू, उषा सिंह, सत्य प्रकाश उर्फ मुन्ना उपाध्याय, महाप्रसाद चौबे, राजेंद्र प्रसाद, पारसनाथ वर्मा, सुशील श्रीवास्तव, मुखिया पांडेय, मैनेजर राम, सागर सिंह राहुल, आशीष तिवारी, राज नारायण उपाध्याय, हीराराम, वीरेश तिवारी, अमित उपाध्याय, राहुल चौहान, लाल बहादुर, संग्राम तिवारी, वीर बहादुर सिंह, गिरीशकांत गांधी, राजेन्द्र प्रसाद, जाकिर हुसैन, मनोज कुमार राजभर, रितेश चौहान, सुनील कुमार, अरुण श्रीवास्तव, राजेंद्र सिंह गामा आदि मौजूद रहे।

