Ballia : गुणवत्ता के संबंध में जन सुविधा के सवाल पर समझौता कत्तई संभव नहीं : हंसू राम

बेल्थरारोड (बलिया)। 357 विधानसभा क्षेत्र बेल्थरारोड के विधायक हंसूराम ने मंगलवार को सीयर-सोनाडीह 8 किमी लंबे निर्माण में एफडीआर तकनीक गुणवत्ता की जांच कराई गई। तीन स्थानों से खोद कर मटेरियल के नमूने सील किए गए। विधायक राम ने कहा कि गुणवत्ता के संबंध में जन सुविधा के सवाल पर समझौता कत्तई संभव नहीं है।

सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच हेतु प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के स्टेट क्वालिटी मॉनिटर लखनऊ एवं स्टेट ऑफिसर गोविंद चंद, ग्रामीण अभियंत्रण के सहायक अभियन्ता अभिषेक राय, एवं एवं अवर अभियंता शैलेन्द्र की उपस्थिति में निर्माण मटेरियल के नामुनेबलिए गए।जिला के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावे विधायक संग अरबाज खान, राजबहादुर यादव, उमेश अम्बेडकर, मनीष जयसवाल, राजेश राम आदि मौजूद रहे।
जयप्रकाश बरनवाल

