Asarfi

Ballia : सिविल बार एसोसिएशन का चुनाव आज, दीवानी न्यायालय संगठन भवन में होगा संपन्न

width="500"


देर शाम तक ज्यादातर प्रत्याशी भ्रमण करते रहे कचहरी में
सादे ढंग से सिविल का चुनाव होता है संपन्न
बलिया।
सिविल बार एसोसिएशन में 18 दिसंबर 2024 को हो रहे एक वर्षीय चुनाव में अध्यक्ष पद के पांच एवं महासचिव पद पर चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में है और कचहरी कैंपस में देर शाम तक भ्रमण करते हुए नजर आए। चुनाव अधिकारी द्वय विद्यासागर मिश्रा एवं पी एन सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि अध्यक्ष पद पर देवेंद्र कुमार दूबे, जितेंद्र बहादुर सिंह, नागेंद्र नाथ तिवारी, मुक्ति नारायण उपाध्याय व विजय शंकर चौबे तथा महासचिव के पद पर अजय कुमार पांडेय, लल्लन कुमार यादव, शैलेष कुमार ठाकुर तथा सत्येंद्र बहादुर सिंह चुनाव मैदान में हैं। चुनाव से संबंधित सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदान सुबह साढ़े नौ बजे से प्रारंभ होकर दो बजे अपराह्न समाप्त हो जाएगा। सभी मतदाता अधिवक्ताओं पूर्व में भी जानकारी दे दी गई है कि आई डी अधिवक्ता पहचान पत्र को लाना अनिवार्य होगा। वरना मतदान से वंचित रह सकते है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी आप अधिवक्ता बंधुओं की होगी। मतदान समाप्त होने के बाद शाम तक परिणाम भी घोषित कर दी जाएगी। चुनाव से संबंधित सारी जानकारी एल्डर्स कमेटी के माध्यम से जनपद न्यायाधीश अमितपाल सिंह एवं एसपी विक्रांत वीर को दे दी गई है।
त्रिभुवन नाथ यादव एडवोकेट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *