Ballia : सेवा सदन स्कूल में क्रिसमस डे कार्यक्रम धूमधाम से हुआ आयोजित

बलिया। सेवा सदन स्कूल कथरिया में क्रिसमस डे कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया, जिइसमें स्कूल के बच्चे सेंटा क्लॉज की भूमिका में नजर आये। बच्चों की प्रस्तुति पर उपस्थित सभी ने भी खूब उत्साह बढ़ाया। सेंटा क्लॉज की वेशभूषा में आए बच्चों ने सभी का मनमोह लिया। इस दौरान कई प्रकार की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

स्कूल की प्रधानाचार्या सुमन सिंह ने क्रिसमस और नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। स्कूल के प्रबंधक डॉ0 सुधीर कुमार सिंह ने सेंटा क्लॉज की भूमिका निभा रहे बच्चों को सम्मानित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

क्रिसमस डे और नव वर्ष पर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किरन, दीपशिखा सिंह, अंजली पांडेय, रीया गुप्ता, संध्या गिरि, श्वेता, अंशिका सिंह, सोनम आदि सभी शिक्षक और बच्चे उपस्थित रहे।



