Ballia : जायसवाल महासभा सम्मेलन में एकता और विकास का आह्वान

देशभर में संगठन विस्तार की जरूरत, बोले राष्ट्रीय संयोजक अटल कुमार गुप्ता
रोशन जायसवाल,
बलिया। हमारा प्रयास है कि बलिया ही नहीं, अपितु देश के कोने-कोने में स्वजातीय बंधुओं को संगठित कर ऐसा समाज बनाया जाय, जहां सभी का सिर फक्र से ऊंचा हो। गांव-गांव में हमारा संगठन हो। आगामी दिनों एवं समय में बहुत काम होने वाला है। इसके लिए समाज के युवाओं को आगे आने की जरूरत है। क्योकि समाज को संगठित एवं सुदृढ़ बनाने की जिम्मेदारी युवाओं पर है।

उक्त बातें ब्याहुत जायसवाल कलवार महासभा द्वारा गंगा बहुद्देशीय सभागार में रविवार को आयोजित श्री बलभद्र जयंती एवं पूजन समारोह सह स्वजातीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय संयोजक जायसवाल अटल कुमार गुप्त ने व्यक्त किया। कहा कि हम सभी को मिलकर स्वजातीय बंधुओं के उत्थान एवं विकास के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। यह तभी संभव है, जब हम सभी आपस में मिलकर कार्य करेंगे।

इसके पहले कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित करके किया गया। तत्पश्चात बैज अलंकरण एवं स्वागत गीत हुआ। कार्यक्रम में शंभू जी ने नवीन कार्यकारिणी तथा श्रीप्रकाश जी ने महिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इसके बाद अतिथियों ने संयुक्त रूप से स्मारिका का विमोचन किया।

वहीं, बाहर से आये अखिलेश जायसवाल, डा. मनोज गुप्त, राजकुमार पप्पू, आशीष जायसवाल, दीपक जायसवाल, रेखा जायसवाल, अनिता जायसवाल एवं राखी जायसवाल का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान समाज के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने गीत-संगीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इधर, कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों ने गंगा बहुद्देशीय सभागार परिसर में पौधरोपण किया।

इन्होंने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
बलिया। ब्याहुत जायसवाल कलवार महासभा के नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष विजय बहादुर गुप्त, महामंत्री अनिल कुमार, उपाध्यक्ष सत्यदेव पप्पू, विनोद कुमार, दीपक कुमार, रामनाथ गुप्त, संतोष कुमार गुप्त, राजेश कुमार, सुशील जायसवाल, चंदन कुमार, रोशन जायसवाल, सर्वदमन जायसवाल आदि के अलावा महिला कार्यकारिणी में अध्यक्ष प्रीति गुप्ता, पूनम, सावन कुमारी, रीता रानी, अनिता गुप्ता, आरती गुप्ता, नीलम गुप्ता, नेहा गुप्ता, विधि जायसवाल आदि ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी
बलिया। कार्यक्रम में चेयरमैन विनय शंकर जायसवाल, प्रो. धर्मात्मानंद, श्रीप्रकाश गुप्त, केदार गुप्त, शंभू गुप्त, संजीव कुमार डंपू, राजकिशोर प्रसाद, विजय कमला, आलोक जायसवाल, बबलू जायसवाल, विपिन जायसवाल आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता सत्यनारायण गुप्ता तथा संचालन पीजी सर ने किया।

आयोजित हुई कई प्रतियोगिताएं
बलिया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में यशु प्रथम, शांवी द्वितीय एवं तनीषा तृतीय रही। ड्राइंग में सिमरन, आराध्या, खुशी, मिनी, पिंकी अव्वल रही। मेंहदी प्रतियोगिता में काजल एवं खुशी क्रमशरू प्रथम, द्वितीय रही। ड्राइंग प्रतियोगिता में आयुषी गुप्ता प्रथम, पारूल द्वितीय, आराध्या तृतीय रही। डांस प्रतियोगिता में अनन्या प्रथम, सिमरन, अयुन्धिका, बिवान एवं अद्रिका द्वितीय एवं अंशिका जायसवाल तृतीय रही।

