Ballia : जलकल विभाग की पाइप से टकराया बाइक सवार, मौत

बैरिया (बलिया)। रामगढ़ से अपने गांव उदयी छपरा आते समय बाइक सवार युवक राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के किनारे जलकल विभाग के पाइप से टकराया। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया। जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
हादसे की जानकारी होते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। उल्लेखनीय है कि उदयी छपरा गांव निवासी अरविंद चौधरी 25 वर्ष पुत्र शिवनाथ चौधरी रामगढ़ से बाइक से सोमवार को दोपहर बाद अपने गांव लौट रहा था, की सुघर छपरा मोड़ के पास सड़क के किनारे राखे जलकल विभाग के बड़े पाइप से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सदर अस्पताल जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।

