Ballia : ददरी मेला में 16 नवम्बर को भोजपुरी नाइट्स में झूमेगा बलिया, निरहुआ और आम्रपाली दुबे देंगे प्रस्तुति

बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेला 2025 के अंतर्गत आगामी 16 नवम्बर (रविवार) की शाम बलियावासियों के लिए खास होने जा रही है। मेला परिसर स्थित भारतेन्दु मंच पर शाम 7 बजे से भोजपुरी नाइट्स कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और लोकप्रिय अभिनेत्री आम्रपाली दुबे अपने हिट गीतों व शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
दोनों कलाकारों का यह मंचन मेला प्रेमियों के लिए यादगार सांस्कृतिक संध्या साबित होगा। आयोजकों ने जिलेवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने का आह्वान किया है।

