Ballia : यह कैसी स्वास्थ्य सेवा! मरीज से चिकित्साधिकारी ने मांगे 800 रूपये

बैरिया (बलिया) हाथ टूटने पर प्लास्टर करने के लिए संयुक्त राजकीय चिकित्सालय सोनबरसा में तैनात चिकित्साधिकारी ने मांगे 800 रुपये। पैसा देने में असमर्थता जताने पर गरीब को चिकित्साधिकारी ने अस्पताल से भगाया।
क्षेत्र के मिश्र के मठिया गांव निवासी सिद्धनाथ 45 वर्ष का एक हाथ टूट गया है। 13 जून को सिद्धनाथ ने ओपीडी में पंजीकरण संख्या ई-8949 का पर्ची बनवा कर संयुक्त राजकीय चिकित्सालय पहुँचे एक्सरे के बाद सिद्धनाथ को शनिवार को प्लास्टर के लिए चिकित्सक ने अस्पताल आने को कहा। शनिवार को अस्पताल पहुँचने पर चिकित्साधिकारी ने आठ सौ रुपये जमा करने को कहा। जब सिद्धनाथ ने बताया कि उसके पास पैसे नही है तो चिकित्साधिकारी ने उसे अस्पताल से भगा दिया।
भटकते हुए पीड़ित सिद्धनाथ डाकबंगला रोड पहुंच गए जहां मौजूद चिकित्सक सतीश कुमार सिंह मुन्ना को सिद्धनाथ ने आपबीती बताते हुए कहा कि मेरा एक हाथ टूट गया है। मेरे पास पैसा नही है। सोनबरसा अस्पताल के डॉक्टर साहब ने पैसा नही होने पर मेरा प्लास्टर नही किया और मुझे अस्पताल से भगा दिए। इस संदर्भ में जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला कि अस्पताल में चिकित्साधिकारी डॉक्टर सौरभ गुप्ता की ड्यूटी थी। जब इस बाबत उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मेरे पास कोई इस तरह का रोगी नही आया था। उस रोगी को मेरे सामने ले आईये पूरी स्थिति साफ हो जाएगी।

