Asarfi

Ballia : बेटी की शादी के लिये एक-एक सामान इकट्ठी कर रही थी मां, चोरों ने अरमानों पर फेरा पानी

width="500"

बेरुआरबारी (बलिया)। सुखपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुर्गापुर व ज्ञानपुर में शुक्रवार की रात्रि चोरों ने दोनों घरो के पिछवाड़े से छत पर चढ़ घर के अंदर रखे लाखों रुपए का जेवर व नकदी सामान चुरा लिया। इस घटना की जानकारी सुबह जब परिजनों को हुई तो उनके होश उड़ गए। आनन फानन में परिजनों ने चारों तरफ देखने के बाद तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। वही एक ही रात में दो गांवों में चोरी की घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया है।


जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत दुर्गापुर निवासी शिवधारी राजभर के परिजन रात में भोजन करने के बाद बरामदे में सो गए। सुबह जब परिजन जगे तो घर के अंदर का दृश्य देख भौचक्के हो गए। आनन फानन में चारो तरफ देखा तो छत के सीढ़ी घर के ऊपर का टीन शेड तोड़कर हटा दिया गया था। इसी रस्ते से चोरों ने घर के अंदर प्रवेश कर घर के अंदर रखा दो बक्से वह अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने का टप्स, एक मंगल सूत्र, सोने का चेन, मांगटिका, एक झुमका, तीन जोड़ी पायल, मेहंदी छाला, बिछिया व नकदी दस हजार रुपए गायब थे। यह देख घर की महिलाओं का रोरो कर बुरा हाल हो गया है। शिवधारी की बहू ने बताया कि बेटी के विवाह के लिए एक एक सामान धीरे धीरे इकठ्ठा कर रही थी आज चोरों ने मेरे सभी अरमानों पर पानी फेर दिया।
वही ज्ञानपुर निवासी दिनेश सिंह के घर में छत के सहारे घर के अंदर प्रवेश कर चोरों ने एक कमरे से बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे दो सोने का चेन, दो जोड़ी झुमका, छः अंगूठी, दो लाकेट, एक नथिया, एक मांगटिका, चार जोड़ी पाजेब, पांच हजार रुपए नकद आदि समान चुरा लिया। पुलिस ने दोनों घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच में जुट गई है। वही इन चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। ग्राम प्रधान विनोद सिंह व समाजसेवी भोला जी ने पुलिस प्रशासन से तत्काल घटना का पर्दाफाश करने के साथ ही उचित कार्यवाही की मांग की हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *