Ballia : महावीर के जयकारों से गूंजा बलिया, सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब, तस्वीरों में देखें अद्भुत नजारा

बलिया। ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस शनिवार को परंपरा के अनुरूप धूमधाम से निकला। ऊंट, घोड़े व गाजे बाजे के साथ निकले इस जुलूस में कई अखाड़ेदार शामिल थे।

युवाओं के शौर्य कला प्रदर्शन को देखने के लिए नगर की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा था। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर जवान लगाए गए थे।

चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात रहे। बड़े वाहनों के शहर में आने पर प्रतिबंध रहा।

नगर में निकलने वाले ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस का इतिहास सौ साल से भी अधिक पुराना है।

जुलूस में नगर कमेटी, मिड्ढी कमेटी, जगदीशपुर कमेटी, टाउनहाल, बनकटा कमेटी, सिनेमा रोड कमेटी, बालेश्वर घाट कमेटी, लोहापट्टी कमेटी, गुदरी बाजार कमेटी व चमन सिंह बाग रोड कमेटी के अखाड़े निकलते हैं।

नगर कमेटी का जुलूस हनुमानगढ़ी मंदिर पर झंडा का पूजन-अर्चन करने के बाद बालेश्वर मंदिर, जापलिनगंज होते हुए बलिया-बैरिया मुख्य मार्ग पर आया। यहीं पर मिड्ढी कमेटी का जुलूस इसमें समाहित हो गया।

यहां से जुलूस रेलवे स्टेशन, शहीद चौक पार्क, लोहापट्टी, चमन सिंह बाग रोड, कासिम बाजार चौराहा होते हुए विष्णु धर्मशाला विशुनीपुर चौराहे पर स्थित मस्जिद पर पहुंचा।

इसी बीच अन्य अखाड़ों का जुलूस रेलवे स्टेशन के सामने आकर एक दूसरे के पीछे हो गया। विशुनीपुर चौराहे पर पहुंचते ही वीर हनुमान के नारे से पूरा शहर गूंज उठा।

इस दौरान सभी चौराहे पर अखाड़ों में शामिल युवाओं ने लाठी-डंडे, राड आदि से अद्भुत करतब दिखाए।

