Ballia : केंद्रीय नेतृत्व पर खरे उतरे उपेंद्र तिवारी

रोशन जायसवाल,
बलिया। बिहार चुनाव में एनडीए को मिली सफलता के बाद पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी के समर्थकों ने जमकर मिठाईयां बांटी और अबीर गुलाल उड़ाएं। समर्थकों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी को दी थी उस पर वे खरे उतरे। दरभंगा जिले के कुल दसों विधानसभाओं में एनडीए की जीत सुनिश्चित कराई। वहीं जिले की सबसे महत्वपूर्ण सीट अलीनगर जहां से भारत की जानी मानी कलाकार मैथिली ठाकुर ने जीत हासिल की।

गौरतलब हो कि पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी बिहार चुनाव घोषणा के बाद से भी दरभंगा और सीतामढ़ी लोकसभा के विधानसभाओं में पूरी ताकत लगा दी और डोर टू डोर जनसंपर्क कर एनडीए के प्रति माहौल बना दिया। केंद्रीय मंत्री और बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में उपेंद्र तिवारी ने बिहार चुनाव में अहम भूमिका निभाई।

मिथिलांचल में भाजपा की जीत में उपेंद्र तिवारी का रहा जलवा
बिहार चुनाव के तीन माह पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी की कोर कमेटी मे जहां भाजपा के संगठन मंत्री बीएल संतोष एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जैसे लोग शामिल रहे, वहीं पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी भी इस टीम के होनहार खिलाड़ी रहे। 40 प्रवासी प्रभारियों में उपेंद्र तिवारी भी आगे रहे। उपेंद्र तिवारी को दरभंगा लोकसभा की जिम्मेदारी गई थी और इस लोकसभा में कुल छह विधानसभा थे जिसमें दरभंगा सदर, दरभंगा ग्रामीण, बेनीपुर, बहादुरपुर, गौरा, बौराम व अली नगर। वहीं अलीनगर सीट से भजन गायिका मैथिली ठाकुर चुनाव जीती।

अली नगर की कमान पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी के हाथ में थी। उपेंद्र तिवारी के साथ पूर्व विधायक संजय यादव, विधायक केतकी सिंह भी रहीं। उसके बाद उपेंद्र तिवारी को सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया।

जिसमें सीतामढ़ी, रून्नी सैदपुरसुरसंड, परिहार, बाजपट्टी और बथनहां में भी शानदार जीत हासिल की। इस प्रकार मिथिलांचल में पार्टी के शानदार प्रदर्शन में बलिया के उपेंद्र तिवारी का जलवा रहा।

