Ballia : यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने मनाया 107वां स्थापना दिवस

बलिया। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपना 107वां स्थापना दिवस बलिया मुख्य शाखा परिसर में उत्साहपूर्वक मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत बैंक के ग्राहकों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों व स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति में केक काटकर की गई। इस अवसर पर शांति चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिससे स्थानीय नागरिकों को लाभ मिला।
शाम के समय एक होटल में विशेष आयोजन किया गया, जहां बैंक परिवार के सदस्य, रिटायर्ड स्टाफ और ग्राहकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद सनातन पाण्डेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान बैंक के केंद्रीय कार्यालय से लाइव प्रसारण के माध्यम से नए उत्पादों का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में बार काउंसिल अध्यक्ष देवेंद्र दुबे, रोटरी क्लब अध्यक्ष संजय मिश्रा, रणवीरेश्वर नाथ पाण्डेय, निशु श्रीवास्तव, मुख्य शाखा प्रबंधक अमित सिंह, मुख्य प्रबंधक प्रशांत कुमार आदि उपस्थित रहे। अंत में सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

