Ballia : असंतुलित होकर पलटा पिकअप, गम्भीर रूप से दो घायल

बेल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम जमुआव तथा मालीपुर के बीच बेल्थरारोड नगरा राज मार्ग पर कुम्भ स्नान से घर वापस जाते समय शुक्रवार शनिवार की बीती रात करीब एक बजे एक पिकअप असंतुलित होकर विद्युत पोल में टकरा कर सड़क खंती में पलट गई। इसी के साथ विद्युत खंभा भी खंडित हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों का प्राथमिक उपचार कराया, जिसमें केवल दो शारदा देवी 50 वर्ष, सावित्री देवी 45 वर्ष का नाम अस्पताल के अभिलेख में दर्ज मिला। शेष हल्की चोट खाए रामप्रसाद साह, रामबालक साह, चंद्रकांती देवी, पूजन साह, नागेन्द्र साह निवासी बेतिया, बिहार आदि का प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। उभांव पुलिस ने क्रेन के सहारे पिकअप को खंती से बाहर निकाल कर अपनी कस्टडी में ले लिया।
जयप्रकाश बरनवाल

