Ballia : परिवहन मंत्री ने दिव्यांगजनों में सहायक उपकरण किया वितरण

बलिया। जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनांतर्गत वितरण शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दिव्यांगजनों को विभिन्न सहायक उपकरण वितरित किए, जिससे उन्हें दैनिक जीवन में सुविधा और आत्मनिर्भरता प्राप्त हो सके। साथ ही उन्होंने शिविर के दौरान जिले के दिव्यांगजनों को वितरित किए गए। जिसमें ट्राई साइकिल 60, स्मार्ट केन 65, लोप्रोसी किट 23, एमआर किट 116 एवं कान की मशीन 52 वितरण किया गया।

परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है और ऐसे शिविरों के माध्यम से उनकी जरूरतों को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन समाज का मुख्य हिस्सा हैं और उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। कार्यक्रम में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी, नगर पालिका चेयरमैन संत कुमार गुप्ता, सीआरओ त्रिभुवन, जिला विकलांगजन कल्याण अधिकारी राजन कुमार, सुशील कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

