Ballia : पटरी किराया बढ़ाये जाने के खिलाफ व्यापार मंण्डल अध्यक्ष ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बेल्थरा रोड (बलिया)। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष प्रशांत कुमार जायसवाल उर्फ मंटू के नेतृत्व में नगर पंचायत कमेटी बेल्थरा रोड के द्वारा मनमाने ढंग से पटरी किराया बढ़ाने के खिलाफ एक प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम उप जिलाधिकारी बेल्थरा रोड निशांत उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि बेल्थरा रोड नगर के सड़क के किनारे आवंटित पटरिया हैं जिन पर छोटे व मझौले व्यापारी बीते 50 वर्ष से दुकानों का निर्माण कर कारोबार करके अपने जीविकोपार्जन करते आ रहे हैं। वर्ष 2023-24 में मनमाने ढंग से नगर पंचायत कमेटी ने पटरी किराया का रेट बढ़ा दिया है। आरोप लगाया गया है कि नगर पंचायत में विधिक प्रक्रिया को ताक पर रखते हुए मनमानी ढंग से पटरी किराया की बढ़ोतरी की गई है। नगर पंचायत की ओर से बार-बार दुकानदारों को नोटिस देकर मानसिक उत्पीड़न कर किराया जमा करने हेतु दबाव बनाया जा रहा है। अंत में ज्ञापन में कहा गया है कि व्यक्तिगत स्तर पर हस्तक्षेप करके नियम और विधिक प्रक्रिया के तहत किराया की बढ़ोतरी करवा लिया जाए और मनमाने ढंग से बढ़ाए गए किराए को पूरी तरह से खत्म किया जाए। इस ज्ञापन की प्रतिलिपि क्षेत्रीय विधायक बेल्थरा रोड हंसू राम को भी भेजी गई है। एसडीएम को पत्रक देने वालों में उपाध्यक्ष तौहीद अहमद लारी, महामंत्री धर्मेंद्र सोनी, जिला संगठन मंत्री सुनील कुमार टिंकू, दुर्गा प्रसाद मधु लाला, उमाशंकर चौरसिया, देवेंद्र कुमार गुप्ता एडवोकेट, वेदभूषण, गोपाल जी, अहसानुल्लाह आदि शामिल रहे।
जयप्रकाश बरनवाल

