Ballia : नकल विभाग के दूसरी शाखा का नवनिर्मित भवन में हुआ उद्घाटन

बलिया। दस कक्षीय दीवानी न्यायालय के केंदीय प्रतिलिपि अनुभाग का दूसरा शाखा नवनिर्मित चौदह कक्षीय न्यायालय में बतौर मुख्य अतिथि अपर जिला जज प्रथम नरेंद्र कुमार सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। शुभारंभ के उपरांत उन्होंने कहा कि नकल जारी कराने के लिए सिविल के अधिवक्ता व वादकारियों को यहां वहां नहीं करना पड़ेगा। आसानी से यही से उपलब्ध हो जाएगा और इधर उधर भाग दौड़ नहीं करना पड़ेगा। अपर जिला जज प्रथम के साथ विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट पुनीत कुमार गुप्ता, प्रतिलिपि विभाग के प्रभारी फास्ट ट्रैक संख्या दो के न्यायाधीश राम कृपाल जी, नजारत प्रभारी फास्ट ट्रैक कोर्ट संख्या एक के न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, सिविल जज (सीनियर डिवीजन) गार्गी शर्मा, अपर सिविल जज (सी डी) संजय गौड़, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अशोक कुमार उपाध्याय, प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार सिंह, कोर्ट मैनेजर सुशांत गौड़, केंदीय नाजिर विजयी प्रसाद, सहायक नाजिर, आद्या प्रसाद मिश्रा, आशुतोष कुमार आदि न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
त्रिभुवन नाथ यादव एडवोकेट

