Ballia : ‘दि जेएमबी रिसोर्ट लान एंड बैंक्वेट हॉल’ का तीन नवंबर को होगा भव्य उद्घाटन

आधुनिक सुविधाओं से लैस है नया रिसोर्ट, शादियों व सामाजिक आयोजनों के लिए बनेगा आकर्षण का केंद्र
बलिया। शहर से सटे सहरसपाली (भारत पेट्रोल पंप के सामने) स्थित नवनिर्मित ‘दि जेएमबी रिसोर्ट लान एंड बैंक्वेट हॉल’ का भव्य उद्घाटन तीन नवंबर, सोमवार को किया जाएगा। इस अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और व्यापारी वर्ग के लोग शामिल होंगे।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख ज्ञानेंद्र राय ‘गुड्डू’ ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्घाटन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि यह रिसोर्ट आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है और हर वर्ग की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यहां विवाह, जन्मदिन, पारिवारिक व सामाजिक आयोजनों के लिए उपयुक्त वातावरण उपलब्ध है।

रिसोर्ट में एसी कम्युनिटी हॉल, सुसज्जित एसी कमरे और खुले लान (ओपन लॉन) की व्यवस्था की गई है। साथ ही वाहन पार्किंग, डेकोरेशन और कैटरिंग की भी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

