Ballia : वेतन भुगतान को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना

कहा मांगे पूरी नहीं हुई तो बीएसए के खिलाफ करेंगे आंदोलन
बलिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय परिसर में 12460 शिक्षकों के वेतन भुगतान की एक सूत्री मांग को लेकर धरना दिया गया। धरना के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मांग की गयी कि 12460 अवशेष शिक्षकों का एक दिन का वेतन भुगतान लगभग 345 शिक्षकों के वेतन भुगतान का आदेश तत्काल नहीं निर्गत किया गया तो अन्यथा की दशा में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पटल सहायक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ और कड़ा आन्दोलन करने के लिए विवश होंगे। धरना सभा को सभी ब्लाक के अध्यक्ष और मंत्री गण तथा जिला कार्य समिति के पदाधिकारी गण ने सम्बोधित किया। सभा को जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, जिला मंत्री डॉ॰ राजेश पाण्डेय, अमरीश पाण्डेय, सुनील सिंह, ओम प्रकाश, विद्या सागर दुबे, ज्ञानेन्द्र, नीरज सिमह, अनिल पाण्डेय, सुशील कुमार, बलवन्त सिंह, तुषार कान्त राय, अजीत पाण्डेय, अरुण पाण्डेय, शशिकान्त ओझा, जय प्रकाश, समजय दुबे, समरजीत बहादुर सिंह, सतीश वर्मा, उदय नारायण राम, अशोक यादव, सैफ्फुद्दिन, पारस चक्रवर्ती, आदित्य यादव, प्रवीण सिंह यादव, भूपेन्द्र नाथ मिश्र, अनिल यादव (12460), राधेश्याम सिंह, टुनटुन प्रसाद, अवधेश प्रसाद, अजय सिंह सभी ब्लाक के अध्यक्ष और मंत्री ने अपनी बात रखते हुए तत्काल वेतन भुगतान किए जाने की मांग रखी। स्वास्थ्य विभाग से दीलिप श्रीवास्तव ने अपनी बात रखी। धरना स्थल पर उपस्थित होकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने कहा कि 12460 शिक्षकों की समस्या का समाधान शीघ्र निकाल लिया जायेगा। जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ आप अपने मान-सम्मान की जिम्मेदारी दे रखी है इसको सुरक्षित रखना मेरी जिम्मेदारी है। तीन दिन में वेतन नहीं मिला तो संगठन और कड़ा संघर्ष करने को विवश होगा। मेराज अली ने गीत के माध्यम से अपनी बात रखी। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय, सुशील त्रिपाठी, विनोद मिश्र आदि उपस्थित होकर धरना सभा को सम्बोधित और समर्थन किया। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय मिश्र एंव संचालन बेरुआरबारी ब्लाक के अध्यक्ष जीतेन्द्र प्रताप सिंह और जिला मंत्री, डॉ॰ राजेश पाण्डेय ने संयुक्त रुप से किया।

