Ballia : ’’ तमाशा मेरे आगे’’ पुस्तक का लोकार्पण कल

बलिया। जगदीश यादव देश के एक वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर रहे है पत्रकारिता के एक लम्बे कार्यकाल में राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं एवं व्यक्तित्वों को अपने कैमरे में कैद किया है और अनेक ऐतिहासिक घटनाओं के प्रत्यक्षदर्शी रहते हुए विभिन्न अखबारों के माध्यम से देश व दुनिया को उससे रूबरू कराया है। अपने संचित अनुभवों को सुन्दर पुस्तक के शक्ल में हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में मानक प्रकाशन व आई0आई0पी0 अकादमी द्वारा प्रकाशित पुस्तक ’’ तमाशा मेरे आगे’’ के रूप में दुनिया के सामने लाये है, जिसका लोकार्पण 9 जनवरी गुरूवार को समय अपराह्न 1 बजे जिला पंचायत बलिया के आचार्य नरेन्द्र देव सभागार में होगा। यह जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि चन्द्रशेखर विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो0 संजीत गुप्ता सम्मिलित होंगे। उन्होंने इस पुस्तक के विमोचन के अवसर पर जनपद के कला एवं साहित्य प्रेमियों के अलावा अधिक से अधिक संख्या में लोगों को प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाने कि अपिल की है।

