Ballia : पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये यह निर्देश

बलिया। पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को यूपी बोर्ड परीक्षा को सकुशल एवं शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान ड्यूटी में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन, पारदर्शी व सकुशल सम्पन्न कराए जाने के क्रम में परीक्षा केन्द्रों टीडी कालेज, बाबू चन्द्रचूर्ण सिंह इण्टर कालेज गड़वार बलिया व अन्य परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।

एसपी ने बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के दृष्टिगत जनपद बलिया के सभी परीक्षा केन्द्रों व प्रश्नपत्र स्थल की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। परीक्षा केन्द्रों के आसपास सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। बोर्ड परीक्षा की शुचिता भंग करने का प्रयास करने व परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए नकल करने व कराने वाले अवांछनीय तत्वों व साल्वर गैंग के विरुद्ध अंतर्गत उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024 व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति जब्तीकरण सहित कठोर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

