Ballia : मृतका के परिजनों से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल, पुलिस पर लगाया यह आरोप

बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को नगरा थाना क्षेत्र के सरयांगुलाबराय पहुंच कर मृतका पूजा चौहान के परिजनों से मिला। इस दौरान सांसद सनातन पांडेय व रमाशंकर राजभर के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने सबसे पहले मृतका के चौकीदार पिता धर्मराज चौहान व बहन नेहा से मिल कर घटना के संबंध में जानकारी ली। पिता व बहन ने आरोप लगाया कि आत्महत्या की पुलिसिया कहानी घटना की लीपापोती करने व असली दोषियों को बचाने के लिये गढ़ी गई है। परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग दोहराई।
समाजवादी पार्टी के बलिया सांसद सनातन पांडेय ने पत्रकारों से कहा कि अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिये पुलिस हत्या की घटना को आत्महत्या का रुप दे रही है। सांसद ने सवाल किया कि अपना हाथ स्वंय पीछे बांध कर कोई कैसे फांसी लगा सकता है। कहा कि पुलिस अधीक्षक को हटा कर घटना की न्यायिक जांच कराई जाय, घटना का राजफाश हो जाएगा।
सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर ने कहा कि प्रदेश में झूठ की सरकार चल रही है। हम सबने इस मामले को सदन में भी उठाया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष का जो भी निर्देश होगा। समाजवादी पार्टी आगे का निर्णय लेगी। पूजा के परिजनों को न्याय दिलाने के लिये समाजवादी पार्टी सडक से सदन तक संघर्ष करेगी। सपा के प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष व विधायक संग्राम सिंह यादव, विधायक जयप्रकाश अंचल, महेन्द्र चौहान, बीरबल राम आदि मौजूद रहे।

