Ballia : दुकानदार को पीट रहे थे मनबढ़, बीच बचाव करने गये युवक को मारी चाकू

बैरिया (बलिया)। दुकानदार की पिटाई करने वाले मनबढ़ युवकों ने बीच- बचाव करने वाले युवक को पीटपीट कर किया लहूलहान। जमीन पर गिरने पर घोपा चाकू। गंभीर रूप से किया घायल। घायल के तहरीर पर गांव के ही चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में सोमवार की देर शाम दर्ज किया मुकदमा।
घटना दोकटी थाना क्षेत्र के सावन छपरा गांव की है। जहां रविवार को मोहम्मद सैयद को उस समय जब अपना दुकान बंद कर घर जा रहा था रास्ते में हीरो को कर लात घूसों से पीटने लगे। उन्हें बीच बचाव के लिए इसी गांव के सुमित वर्मा पुत्र सुरेंद्र वर्मा उनके बीच चले गए बीच बचाव करने लगे कि आरोपी सैयद को छोड़कर सुमित वर्मा को लात घूसों से भी पीटने लगे जब वह लहुललहान होकर जमीन पर गिर पड़ा तो उसके पेट में चाकू मार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोग इलाज के लिए उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अवतार रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
एसएचओ वंश बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है। संबंधित धारओ में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

