Ballia : दो नाबालिग बच्चों के साथ दुकानदार ने किया कुकर्म, मुकदमा दर्ज

बेल्थरारोड (बलिया)। स्थानीय नगर के वार्डं. 13 में दो नाबालिग बच्चों के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना मंगलवार शाम 7 बजे की है। उभांव पुलिस में दर्ज कराई गयी मुकदमें की तहरीर के अनुसार बताया गया है कि हारिश (8) एवं ताउज (9) साल के दोनों बच्चे पड़ोस की एक किराना दुकान के सामने खेल रहे थे। दुकानदार ने बच्चों को लालच देकर अंदर बुलाया और उनके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला।
घटना के बाद दर्द से पीड़ित बच्चों ने घर पहुंचकर मां को आपबीती बताई। मां ने बुधवार को उभांव थाने में शिकायत दर्ज कराई। इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने घटना की प्राथमिकी तत्काल मामला दर्ज कर विवेचना पुलिस चौकी प्रभारी चन्द्रशेखर यादव को सौंप दिया है। पुलिस ने दोनों बच्चों का प्राथमिक उपचार सीएचसी सीयर पर करवाया। वहां से चिकित्सक ने उन्हें बलिया जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज जारी है।

